खेड़ी हैवत में कल्पवृक्ष आश्रम पर विशाल कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/ स्मार्ट हलचल/तहसील के गांव खेड़ी हैवत में कल्पवृक्ष आश्रम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन हुआ। मेले का आयोजन ग्राम पंचायत सरपंच सूआ देवी के नेतृत्व में हुआ। जिसमें सैकड़ो तरह की खिलौना एवं मिठाइयों व जूश की दुकान लगाई गई एवं कल्पवृक्ष आश्रम के अंदर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ो पहलवानों ने जोर आजमाइश की। नाहर सिंह डागुर ने बताया की कुश्ती दंगल में रैफरी की भूमिका मोरध्वज पहलवान चिनायटा ने निभाई। कुश्ती दंगल में थर्ड कुश्ती 4100 रु की जोगिन्दर शेरपुर और पलवल के पहलवान के बीच हुई जिसमें जोगिंदर पहलवान विजई रहे। सेकंड कुश्ती 5100 रु की ढम्पू पहलवान चांदोली एवं मथुरा के धीरज के बीच हुई जिसमें ढम्पू पहलवान विजई रहे एवं आखिरी कुश्ती 11000 रु की हरेन्द्र पहलवान रशीदपुर एवं भरत पहलवान गहनोली के बीच हुई जिसमें हरेन्द्र पहलवान विजेता रहे। इस कुश्ती दंगल एवं मेले के आयोजन को देखने के लिए जाट समाज 84 एवं कई जिलों के लोग देखने पहुंचे।