स्मार्ट हलचल|चौमहला|राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला मैं शनिवार को भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा संचालित मानक क्लब के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में संस्था प्रधान नीलमणि शर्मा तथा विषय टीचर प्रद्युम्न कुमार , रामनिवास मीणा, कुलदीप वर्मा , कविता मेहर , लोकेंद्र सिंह, ललिता भाटी ने दैनिक जीवन में काम आने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पादों की गुणवत्ता की जांच , ISI मार्क , होल मार्क , भारतीय मानक ब्यूरो के कार्य , उद्देश्य , निर्धारित मानक चिन्ह आदि की जानकारी प्रदान करते हुए सभी छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में मानक क्लब की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । लोकेंद्र सिंह कुलदीप वर्मा , ललिता भाटी ने लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत मूल्यांकन का कार्य किया। सभी विजेताओं प्रथम स्थान खुशी सूर्यवंशी और निशा , द्वितीय स्थान निशा मेहर और राधा मेहर तृतीय स्थान निकिता वर्मा और रितिका माली एवं चतुर्थ स्थान नेहा कुंवर और सानिया को संस्था प्रधान नील मणि शर्मा , रामनिवास मीणा ( रिसोर्स पर्सन) , प्रद्युम्न कुमार (उपप्राचार्य) द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। अंत में सभी सहभागियों ने अल्पाहार किया।













