पुनित चपलोत
भीलवाड़ा राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की महात्मा गाँधी हॉस्पिटल मे नर्सेज ने चिकत्सालाय के अधीक्षक डॉक्टर अरुण गोड के प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर भव्य स्वागत किया! नर्सेज संघर्ष समिति के संयोजक शंकर पायक ने बताया की सुबह 11 बजे अधीक्षक कार्यालय मे नर्सिंग अधीक्षक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स , नर्सिंग ऑफिसर्स, फार्मासिस्ट, xray इंचार्ज, लैब इंचार्ज, सहायक कर्मचारी, कंप्युटर कर्मचारी् समस्त स्ताफ द्वारा मालाये, साफ़ा और बुके भेंट कर स्वागत कार्यकर्म किया गया । मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चंपावत ने बताया की नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉक्टर अरून गोड ने सभी का आभार जताकर विश्वाश दिलाया की हमेशा मरीजो की सेवा के साथ कर्मचारियो के हितो की रक्षा भी करते रहेंगे। यूनियन के मेडिकल कॉलेज संरक्षक रामजस जाट ने बताया की कार्यक्रम मे वेट लिफ्टिंग मे राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जितने वाले एक मात्र नर्सिंग ऑफिसर वीरेंदर शर्मा को साफ़ा पहनाकर स्वागत सत्कार कर हर्ष मनाया गया।
डॉक्टर अरून गोड का प्रिंसिपल पदभार मिलने पर किया भव्य स्वागत
RELATED ARTICLES