(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|कस्बे के भगतपुरा मोहल्ले में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में आगामी 14 जनवरी को यादव उत्थान समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष अर्जुन लाल यादव ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें समाज के प्रबुद्ध जन और युवा बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा समिति की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन करना है, जिसके माध्यम से संगठन को नई मजबूती प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही बैठक के दौरान समाज के उत्थान, शिक्षा के प्रति जागरूकता और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। समिति अध्यक्ष ने समाज की एकता और विकास पर जोर देते हुए क्षेत्र के सभी स्वजातीय बंधुओं से इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया है।


