भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में शनिवार रात यार्न गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई वही क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए । आग से लाखो रु का नुकसान हो गया और गोदाम में रखा यार्न जलकर खाक हो गया । गोदाम बापू नगर निवासी विष्णु त्रिपाठी का है और घटना के समय वहां कोई मौजूद नही था त्रिपाठी भी गोदाम को लोक करने के बाद घर चले गए । शनिवार रात गोदाम में एकाएक आग लग गई आग की लपटे गोदाम से उठती देख लोगो ने इसकी सूचना प्रताप नगर थाना पुलिस को दी साथ ही मौके पर तीन दमकल वाहन आग बुझाने पहुंचे । पुलिस और दमकल ने आगे बुझाने के प्रयास शुरू किए खबर लिखे जाने तक आग कर काबू नहीं पाया जा सका । आग शॉर्ट सर्किट से लगी या फटाखो की चिंगारी से इसका पता लगाया जा रहा है ।


