भीलवाड़ा । इंदौर भारतीय सेन समाज के संरक्षक अखिल भारतीय सेन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर श्री 1008 अचलानंद जी महाराज जोधपुर के मार्गदर्शन में भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर वर्मा जो कि मध्य प्रदेश शासन में केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश काका जबलपुर अमर वर्मा इन्दौर राहुल किशार तुपे राष्ट्रीय सेन समाज युवा संगठन अध्यक्ष की सहमति से यशोवर्धन सेन भोमियों की गली सराफा बाजार गुलमंडी भीलवाड़ा राजस्थान को भारतीय सेन समाज युवा संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसका कार्यकाल 3 वर्ष का निर्धारित किया गया इस सूचना से भीलवाड़ा सेन समाज में हर्ष की लहर है यशोवर्धन सेन पिछले कई वर्षों से सेन समाज के साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।