भीलवाड़ा । आसींद पुलिस ने मंगलवार को नियम विरुद्ध और यातायात नियमों की पालना नही करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया और चालान बनाए साथ ही नियमो का पालन करने के लिए लोगो को पाबंद किया । नेशनल हाइवे 158 पर यातायात नियमों की पालनार्थ विशेष अभियान चलाया गया । जिसके तहत सीट बेल्ट नही लगाने, बाइक पर हेलमेट नहीं पहनने, तेज रफ्तार में वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालो के साथ ही बिना नंबरी वाहनों के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए सख्त हिदायत दी । आसींद थाने के सहायक उप निरीक्षक मुरली शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया । शर्मा ने बताया की क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे है बढ़ते हादसों को रोकने के लिए आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी और लोगो की यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।


