गुरला:- (बद्री लाल माली ) ग्राम पंचायत सेथुरिया के गांवों में दिपावली से पहले गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा है, जबकि स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाता है ग्रामीणों का आरोप है कि सेथुरिया ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सरपंच जिम्मेदारों ने कागजों में सफाई दिखाकर लाखों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं जबकि हकीकत में नालियां चोक हैं और सफाई व्यवस्था ठप है। गांव शहरो में दिपावली को लेकर घरों में सजावट, रोशनी और साफ-सफाई चल रही है पर सोपुरा गांव में गंदगी पसरी है। ऐसे में वहां लोग मुख्य सड़क पर कीचड़ और कूड़े के ढेरों के बीच त्योहार मनाने पर मजबूर होंगे। गांवों में नालियां पूरी तरह से चोक पड़ी हैं। जिम्मेदारों ने कागजों में गांवों को साफ दिखाकर लाखों रुपये का खर्च बताकर वाहवाही लूट लेंगे लेकिन हकीकत में साफ सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। भीलवाड़ा जिले के पंचायत समिति सुवाणा के ग्राम पंचायत सेथुरिया के वार्ड नं 10 व 11 सोपुरा गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। गांव की गलियों में नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता नजर आ रहा। ग्रामीणों ने बताया की सफाई करने कोई नहीं आता। गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का आतंक है।


