करेड़ा। राजेश कोठारी
सरकार जहां एक तरफ स्वच्छता को लेकर नित नई योजना बनाकर स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की अनदेखी के चलते जगह जगह गंदगी के ढेर पड़े हैं। जी हां ऐसा ही देखने को मिल रहा है भीम मार्ग पर जहां सड़क के किनारे ही डंपिंग यार्ड बना दिया। जहां लम्बे समय से इस जगह पर कस्बे की गंदगी डालने के साथ ही मृत जानवर भी डाल रहे हैं । जहां दिनभर जानवर मुंह मारते रहते हैं । वहीं इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सबसे बडी बात तो यह है कि यह मार्ग व्यस्तम होने के साथ ही अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है मगर शायद इस ओर किसी की नजर नहीं पडी या फिर अनदेखी ..? खैर जो भी हो इस मार्ग को बना रखा डंपिंग यार्ड का खामियाजा वाहन चालकों के साथ ही आमजन को भुगतना पड़ रहा है