राजेश कोठारी
करेडा। सरकार जहाँ एक तरफ स्वच्छता को लेकर तरह तरह के जतन करते हुए लाखों रुपए खर्च कर रही है वही दूसरी ओर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते कस्बे के मुख्य मार्गो पर गंदगी बिखरी पडी हुई है। जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं इस गंदगी से लोगों में बिमारीयां फैलने का भी अंदेशा बना रहता है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते कस्बे की गंदगी को भीम मार्ग व हनुमान दरवाजा के पास काफी लम्बे समय से डाली जा रही है। जिससे इस गंदगी में गौ वंश व अन्य जानवर दिनभर मुहं मारते हैं जिससे इनमें बिमारीयां फैलने के साथ ही ये गंदगी मुख्य मार्ग पर बिखरी होने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इतना ही नही इसको लेकर लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत, तहसीलदार, उप खंड अधिकारी, विकास अधिकारी को भी कर दी लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रैगी । सबसे बडी बात तो यह है कि इस मार्ग से दिनभर लगभग अधिकारीयों का आना जाना लगा रहता है मगर मार्ग पर बिखरी गंदगी शायद अधिकारीयों को नजर नही आ रही है या फिर जानकर अनजान बने हुए हैं जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है वहीं इससे लोगों में बिमारीयां फैलने का अंदेशा बना रहता है।।
उक्त गंदगी मेरे समय से पहले की पडी हुई है मैने इन जगहों पर कचरा नहीं डालने के लिए सफाईकर्मियों को पाबंद भी कर रखा है ।
गोपाल महात्मा, प्रशासक, ग्राम पंचायत करेडा
अगर इस तरह कचरा डाला जा रहा है तो गलत है पता करके कार्यवाही करेगे ।
सरजीत यादव, ग्राम सचिव, करेडा
मेरी जानकारी में नहीं है आप बता रहे हैं तो पता करवाता हू ।
गुलाब सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी, करेडा


