बानसूर।स्मार्ट हलचल| उपखंड की ग्राम पंचायत मोठूका के ग्राम फ़तेहपुर में अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा चला,ग्राम पंचायत प्रशासक हंसा चौधरी के नेतृत्व में जेसीबी मशीन की सहायता से आम रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया,प्रशासक हंसा चौधरी ने बताया कि लंबे समय से सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन द्वारा पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद पंचायत ने कार्रवाई करते हुए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया। ग्राम पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।













