yellow claw of administration jcb
बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम बाबरिया में शुक्रवार को प्रशासन ने आबादी खसरा नंबर 1325 से देर शाम तक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 बीघा जमीन से जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्थानीय सरपंच मंजू रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सालों से कुछ ग्रामीणों ने आबादी की भूमि पर कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर ग्रामीणों से कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए समझाया गया लेकिन ग्रामीणों की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। उसके बाद ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों को अतिक्रमण की शिकायत की गई। ग्राम पंचायत की ओर आबादी भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर शुक्रवार शाम 5 बजे तक करीब 10 बीघा आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया और ग्रामीणों को पाबंद किया गया। इस दौरान तहसीलदार नीलमराज बंशीवाल, डीएसपी सुनील जाखड़, विकास अधिकारी रामजीलाल मीणा, सहायक विकास अधिकारी श्याम सुन्दर छिपी, महेश रावत सहित बानसूर और हरसौरा थाने से पुलिस जाब्ता व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रहीं।