Homeराजस्थानकोटा झालावाङकर्मचारी महासंघ एकीकृत के संभागीय अधीवेशन को लेकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की...

कर्मचारी महासंघ एकीकृत के संभागीय अधीवेशन को लेकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की बैठक सम्पन्न

स्मार्ट हलचल,बूंदी।अखिल राजस्थान कर्मचारी महासंघ एककीकृत बूंदी ने गुरुवार को आगामी 2 अप्रेल को होने वाले प्रांतीय कर्मचारी अधिवेशन के लिए पीले चावल बाटे ओर भारी संख्या में कर्मचारीयो को सम्मिलित होने का आगाज किया। इसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को अधिवेशन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया। जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि महासंघ सदैव कर्मचारी हितों की पैरवी करता आया है और सदैव हर कर्मचारी से व्यक्तिगत सरोकार रखता है और निकट भविष्य में भी कर्मचारी हितों के पैरवी करता रहेगा।

प्रांतीय अधिवेशन में संविदा , निविदा, मानदेय , ओर नियमित कर्मचारियों की मांगो को सरकार और विपक्ष के सामने रखा जावेगा । समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी संघ बूंदी के जिला अध्यक्ष देवराज गोचर , अतुल जैन ने महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हो कर अधिवेशन को सफल बनाने हेतु सभी समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों से आवाहन किया। इस कार्यक्रम में महासंघ महिला मंत्री ममता शर्मा , जिला संयोजिका नगीना सोनी , मो सादिक भुवनेश खरेडिया ,अनिता मीणा मीनाक्षी अशोक गौचर खुशीराम गुर्जर भेरू प्रकाश मीना अनूप कुमार शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। ये जानकारी जिला प्रवक्ता अमित गोतम ने दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -