Yemen rebels & ship hijack
इजरायल और हमास के युद्ध के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को लाल सागर में 22 क्रू मेंबर वाले एक जहाज पर कंट्रोल कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जहाज इजरायल का है। लेकिन, इसे लेकर इजरायल का अलग ही दावा सामने आया है। इजरायल का कहना है कि जिस जहाज पर हूती विद्रोहियों ने कब्जा किया है वह उनका नहीं बल्कि तुर्की का है।इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक ट्वीट में कहा, दक्षिण लाल सागर में यमन के पास हूतियों की ओर से कार्गो शिप का अपहरण वैश्विक स्तर पर एक बेहद गंभीर घटना है। यह एक ऐसा जहाज है, जिस पर एक भी इजरायली नहीं है। यह जहाज अंतर्राष्ट्रीय नागरिक दल के साथ तुर्की से भारत के लिए रवाना हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक जहाज का नाम गैलेक्सी लीडर है।
पहले ही दी थी धमकी
यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायली जहाजों को लेकर धमकी जारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हूती विद्रोहियों ने कहा था कि वह इजरायली कंपनियों के स्वामित्व वाले या उनकी ओर से चलाए जाने वाले जहाजों को निशाना बनाएंगे।
इसके अलावा इन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि जिस भी जहाज पर इजरायल का झंडा लगा होगा, वह आग की चपेट में आ जाएंगे। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ने सभी देशों से ऐसे जहाजों पर काम करने वाले अपने लोगों को पास बुलाने को कहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइली सुत्रों का कहना है कि हूती लड़ाकों ने लाल सागर में इसराइल के स्वामित्व वाले एक जहाज को जब्त किया है. हालांकि उनका कहना है कि जहाज पर कोई इसाइली नागरिक मौजूद नहीं हैं. इससे पहले हूती समूह के प्रवक्ता याह्या सारिया ने कहा था कि हूती लड़ाके इसारइली जहाजों को निशाना बनाएगा. इस बीच सीरिया ने सभी देशों से ऐसे किसी जहाज के चालक दल पर काम कर रहे अपने नागरिकों को वापस बुलाने की गुजारिश की है.