भेरू लाल गुर्जर
बेरा l क्षेत्र के नीम का खेड़ा ग्राम पंचायत के नानक पुरा का खेड़ा गांव में पिछले 2 सालों से मोहल्ले में नाला कीचड़ से भरकर उबल रहा है लेकिन उसको निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है मोहल्ले में घरों के बाहर लोगों को निकलना भी मुश्किल हो रहा है पर कीचड़ से लोग कहीं बीमार भी हो चुके हैं लेकिन अभी तक नहीं तो ग्राम पंचायत की नींद खुली हैं और न ही प्रशासन की लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मैं स्वस्थ भारत स्वस्थ अभियान के लिए केवल दिखावा ही है क्या अभी भी गांव में एक्चुअली स्थिति तो यह है कि इस अभियान का कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि गांव में पांव रखने की भी जगह नहीं है बच्ची है जगह-जगह कीचड़ भरा हुआ है लोग अपना नाक बंद कर निकलते हैं जूते चप्पल हाथ में लेकर अरे पानी में निकलते हैं लेकिन इसकी और किसी ने समस्या का समाधान नहीं करवाया लोगों ने कई बार शिकायतें भी प्रशासन से लेकर सुगम पोर्टल पर दर्ज करवाई हैं लेकिन समाधान केवल यही है कि ग्राम पंचायत तो कहती हैं कि आगे से सिक्स लाइन के कार्य से नाला निकासी बंद है और सिक्स लाइन के अधिकारी ग्राम पंचायत के ऊपर थोप कर दूर हो जाते हैं जिससे आम आदमी की पीड़ा और बढ़ जाती है लेकिन समाधान नहीं
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |