Homeभीलवाड़ायोग से शरीर और मस्तिष्क दोनों रहते है स्वस्थ

योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों रहते है स्वस्थ

योग दिवस को लेकर प्रोटोकॉल के आधार पर किये योग,,,
काछोला 21 जून -काछोला,राजगढ़,सरथला,थलकला,जस्सू जी का खेडा,मानपुरा सहित क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री स्कूल परिसर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षको ,कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व स्कूल के विद्यार्थियों ने योग किये। प्रभारी हीरा लाल शर्मा ने बताया कि 21 जून को योग दिवस पर कर्मचारी,जनप्रतिनिधि,युवा,बुजुर्ग,महिलाएं ने भाग लिया और कहा कि योग से शरीर और मष्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है।
योग प्रभारी जगदीश मंत्री ने योग दिवस पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया परिसर में योग कराए गए जिसमें ग्रीवा स्कंध,कटी घुटने का संचालन तथा ताड़ासन वृक्षासन,पादहस्तासन,त्रिकोणासन ,उष्ट्रासन,अर्ध चक्रासन भुजंगासन, शशांक आसन एवं प्राणायाम संबंधित समस्त आसन का अभ्यास विधिवत तरीके से योग दिवस से सम्बंधित प्रोटोकाल से योग करवाये गये।योगा को लेकर धामनिया,जगपुरा,हरपुरा के कार्मिक मोहम्मद शाबिर रँगरेज,प्रकाश चतुर्वेदी,नन्द लाल प्रजापत,सचिव रमजान मोहम्मद,दुर्गा देवी,रमेश गर्ग,राजाराम प्रजापत,बंशी लाल धाकड़, सहित आदि उपस्तिथ थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES