यज्ञ प्रशिक्षण शिविर में 32 प्रशिक्षार्थियों ने सीखी वैदिक परंपराएं
कोटा, स्मार्ट हलचल/शुभ संकल्प सेवा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय यज्ञ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 32 प्रशिक्षार्थियों ने यज्ञ विधि का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य अरविंद पांडे ने यज्ञ की विधियों का विस्तृत ज्ञान प्रदान किया। उन्होंने गायत्री मंत्र, आचमन, शुद्धिकरण, प्रार्थना मंत्र, दीप प्रज्वलन और आहुति जैसी महत्वपूर्ण क्रियाओं का सरल विधि से प्रशिक्षण दिया।
समिति के अध्यक्ष ईश्वर लाल सैनी ने यज्ञ के वैज्ञानिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यज्ञ सामग्री का प्रभाव 11,000 गुना होकर वायुमंडल को शुद्ध करता है। विशेष अतिथि राकेश चड्ढा ने यज्ञ के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम की सफलता में पतंजलि योग समिति और आर्य समाज का विशेष योगदान रहा। प्रमुख कार्यकर्ताओं में अग्निमित्र शास्त्री, मुकेश चड्ढा, शोभाराम आर्य, राधा वल्लभ, लक्ष्मण जी सोलंकी, मनोहर लाल द्विवेदी, राम गोपाल जी और शंकर लाल जी की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम में 800 से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रशिक्षार्थियों ने कम से कम 5 अन्य परिवारों को यज्ञ का प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया। विशिष्ट अतिथियों का तिलक, माला और पगड़ी से सम्मान किया गया।
इस आयोजन ने यज्ञ के पर्यावरणीय महत्व और सामाजिक उपयोगिता को प्रकाशित किया। प्रशिक्षार्थियों ने यज्ञ को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रतिज्ञा ली।