पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में सगसजी की पुलिया के पास स्थित योगेश्वर धाम मंदिर के पुजारी के बेटे व उनकी पत्नी पर बुधवार बीती रात समुदाय विशेष के युवकों ने हमला दिया। इस घटना से वहां माहौल गरमा गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीडितों से घटना की जानकारी लेते हुये उनका मेडिकल करवाया। साथ ही पीडित युवक की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुये तीन युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। योगेश्वर धाम मंदिर के पुजारी बद्रीनाथ ने बताया कि बुधवार बीती रात उनकी पत्नी गीता व बेटा राकेश मंदिर के नजदीक बाड़े में गायें बांधने गये थे। जहां समुदाय विशेष के दो-तीन युवक अलाव तप रहे थे। इन युवकों को उसके बेटे राकेश ने बाड़े से लकडिय़ां लेकर जलाने को लेकर उलाहना दिया। इसे लेकर इन युवकों ने राकेश पर लकड़ी से वार किया, जो उसके सिर व हाथ पर लगा। इससे वह चोटिल हो गया। इसके बाद युवक धमकाते हुये वहां से चले गये, जबकि गीता व राकेश घर आकर सो गये। 15-20 मिनिट बाद ही ये युवक अन्य दस- बारह लोगों के साथ वहां आये और लात-घुसों व लाठियों से परिवादी के बेटे राकेश व पत्नी गीता पर हमला कर दिया। इससे दोनों को चोटें आई।
उधर, कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडितों से घटना की जानकारी लेते हुये उनका मेडिकल करवाया। साथ ही राकेश की रिपोर्ट पर इरफान को नामजद करते हुये अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों समीर, इरफान व अरबाज को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एएसआई कन्हैयालाल मीणा कर रहे हैं।