ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/ स्वच्छ भारत मिशन जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया लेकिन शंभूपुरा में हवा हवाई हो रखा है।हाल ही में शंभूपुरा के मुख्य सावा चोराये पर स्थित सार्वजनिक शौचालय जहाँ गंदगी के अंबार लगे हुए थे, आमजन के लिए लाखों रुपये खर्च करने के बाद बनाया गया यह शौचालय बार बार सफाई के अभाव में अनुपयोगी साबित हो रहा जिसको लेकर हमारे द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद ग्राम पंचायत की कुम्भकर्णी नींद उड़ी ओर सफाई करवाई गई जिसके बाद आसपास के लोगो को बदबू से राहत मिली तो वही अब राहगीरो को इधर उधर नही भटकना पड़ेगा खासकर महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वो अब अगर नियमित सफाई रही तो समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
जगह जगह गन्दगी के ढेर, स्वच्छता रथ चलाने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि शंभूपुरा में भारत सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है, शंभूपुरा ही एक ऐसी पंचायत होगी जहाँ स्वच्छता रथ होने के बावजूद उसे पंचायत नही चलाना चाहती इसका सिर्फ एक ही कारण की यह सांसद कोटे से दिया गया जो सरपंच को मंजूर नही, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सांसद सीपी जोशी सहित जनप्रतिनिधियों से मांग की कि जल्द स्वच्छता रथ घर घर पहुंचाया जाए अन्यथा सारा कचरा उठाकर पंचायत परिसर में डाला जाएगा एव प्रदर्शन किया जाएगा।