Homeभीलवाड़ाबदलते परिवेश के साथ युवा पीढ़ी को अब आगे आना होगा,Young generation...

बदलते परिवेश के साथ युवा पीढ़ी को अब आगे आना होगा,Young generation with changing environment

बदलते परिवेश के साथ युवा पीढ़ी को अब आगे आना होगा

Young generation with changing environment



धाकड़ युवा संगठन की बैठक में 40 गांव चोखला के युवा कार्यकर्ताओं ने लिया भाग,


बैठक मैं लादू लाल धाकड़ काछौला को संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

काछोला 27 माई, स्मार्ट हलचल/बदलते परिवेश के साथ युवा पीढ़ी आगे आकर समाज में व्यर्थ के खर्चों पर अंकुश लगाकर समाज के समग्र दृष्टिकोण में बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है। यह बात श्री धाकड़ युवा संगठन की तहसील की त्रिवेणी धामआम बैठक पर संगठन के पूर्व तहसील अध्यक्ष शैतान लाल धाकड़ ने युवाओं को अपने उद्बोधन में कहीं ।धाकड़ युवा संगठन की बैठक में 40 गांव चोखला के युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

7ef2ac1c fdd9 42e2 a27b 727ebac34d40वहीं बैठक में धाकड़ समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने समाज सुधार, बालिका शिक्षा, संगठन विस्तार सहित आदि विषयों पर सभी ने सामूहिक चर्चा की एवं अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में लादू लाल धाकड़ काछौला को संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। एवं पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संगठन के नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष लादू लाल धाकड़ काछोला ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाअब पहले से कहीं ज़्यादा मुखर हो गए हैं, महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह कहना सुरक्षित है कि युवा पीढ़ी की शक्ति मानवता और प्रकृति के प्रति दृष्टिकोण में मौलिक परिवर्तन को बढ़ावा देने में मदद कर रही है। निष्कर्ष रूप में, यह स्पष्ट है कि युवा पीढ़ी को को सही दिशा देने से एक बड़ा सामाजिक प्रभाव जुड़ा हुआ है, जिनमें आज बदलाव लाने की क्षमता और दृष्टि दोनों हैं।


इस मौके पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष शैतान धाकड़, रामपाल धाकड़, संगठन के सचिव मोडूराम धाकड़, संजय धाकड़, रामेश्वर लाल धाकड़, महावीर धाकड़, नारायण लाल धाकड़, विराट धाकड़, प्रभु लाल धाकड़, देवबक्श धाकड़ एवं धाकड़ समाज के समस्त युवा साथी उपस्थित रहे।



 

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES