Homeराजस्थानगंगापुर सिटीयुवा जाट समाज चौबीसा की बैठक आयोजित, समाज सुधार के संबंध में...

युवा जाट समाज चौबीसा की बैठक आयोजित, समाज सुधार के संबंध में हुई चर्चा,Young Jat Samaj Chaubisa

Young Jat Samaj Chaubisa

सूरौठ। स्मार्ट हलचल/युवा जाट समाज की बैठक गांव शेरपुर में डाबकी स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा जाट समाज चौबीसा के अध्यक्ष विनोद डागुर हुक्मी खेड़ा ने की। बैठक में जाट समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चौबीसा क्षेत्र के सैकड़ो युवा मौजूद रहे तथा बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी को युवा जाट समाज चौबीसा की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें अध्यक्ष पद का सर्वसम्मति से चुनाव किया जाएगा। बैठक में महामंत्री रामनिवास डागुर, राम प्रकाश डागुर, संरक्षण समिति सदस्य राकेश डागुर, मायाराम डागुर, कप्तान भांकर, नरेंद्र जाट, रामलाल जाट, जगदीश प्रसाद जाट, राम हंसावत, अजीत सिंह डागुर, मोरध्वज पहलवान, कृष्णा सौमली, पवन सिंह डागुर आदि ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES