Young Jat Samaj Chaubisa
स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/शेरपुर में शनिवार को जाट समाज चौबीसा भवन डावकी स्थित शिव मंदिर शेरपुर पर युवा जाट समाज चौबीसा की बैठक हुई जिसमें समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों तथा जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता विनोद डागुर हुक्मी खेड़ा अध्यक्ष युवा जाट समाज चौबीसा द्वारा की गई इस बैठक में चौबीसा क्षेत्र के सैकड़ो युवा मौजूद रहे तथा इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को युवा जाट समाज चौबीसा की एक बैठक की जाएगी जिसमें अध्यक्ष पद का सर्वसम्मति से चुनाव किया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री रामनिवास डागुर राम प्रकाश डागुर संरक्षण समिति सदस्य राकेश डागुर मायाराम डागुर कप्तान भाकर नरेंद्र रामलाल जाट जगदीश प्रसाद जाट राम हंसावत अजीत सिंह डागर मोरध्वज पहलवान कृष्णा सोमली पतन सिंह डागुर आदि लोग मौजूद रहे।