स्मार्ट हलचल|चौमहला |पुलिस की लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ अफीम 112.97 ग्राम ले जाते हुये पकडने में सफलता प्राप्त की है।जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना गंगधार द्वारा उप पुलिस अधीक्षक हेमंत गौतम के सुपरविजन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदाथों की तस्करी व रोकथाम अभियान के तहत् मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुऐ दोराने अवैध कार्यों की चेकिंग व रोकथाम के दौरान रविवार को गश्त के दौरान समस महाराज आम रास्ता रेल्वे स्टेशन के पास चौमहला पर अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी कर के ले जाते हुऐ राजेन्द्र सिंह पुत्र कालु सिह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी विशनिया थाना गंगधार को गिरफ्तार कर उसके के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 112.97 ग्राम जप्त करने में सफलता प्राप्त की पुलिस टिम में थाना प्रभारी अमर नाथ जोगी,कांस्टेबल
नरवीर सिह , बृजेश कुमार, महेन्द्र खर्रा दीपक कुमार ,विनोद कुमार,रामेश्वर सिह शरीक रहे।













