* युवक अपने साथी के साथ घूमने आया
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/पुष्कर सरोवर में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत युवक का नाम गजेंद्र सिंह पुत्र पप्पू सिंह नीमड़ी रलावता उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है ।सोमवार को युवक अपने साथी सांवर सिंह के साथ पुष्कर घूमने आया ।उस दौरान गऊ घाट पर करीबन एक घंटे से स्नान कर रहे थे।
बताया जाता है कि स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें आगे जाने से रोका भी था ,लेकिन दोनों माने नहीं ।इस दौरान गजेंद्र सिंह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया ।
मामले की जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस के किशन लाल जाट ,अमरचंद और पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को तुरंत निकला गया तब तक उसने दम तोड़ दिया ।