स्मार्ट हलचल|देवली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सावतगढ़ के ग्राम दांता ढाणी में बुधवार को एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत प्रशासक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि लेखराज मीणा 36 पुत्र जयराम मीणा की कुएं में डूबने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सेरा बलाई की मदद से खूब प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली उसके बाद सूचना के आधार पर देवली तहसीलदार वीरेंद्र सिंह और एएसआई दिलीप सिंह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची जिन्होंने 92 में फिट गहरे कुए में सेहरा बलाई से 2 घंटे की मस्खत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला और मौके पर पुलिस ने मौका रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल देवली ले जाया गया।मृतक के बड़े भाई भगत सिंह ने रिपोर्ट दी और बताया कि कुए पर लगी मोटर चला कर पाइप को सीधा करने का प्रयास कर रहा था इसी बीच उसका पैर फिसल जाने के कारण कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो शव का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई।