बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा में एक युवक की खेत में कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर क़रीब 12 बजे की है। जहां कोठी कल्याणपुरा के रहने वाले मनोज पुत्र हरफूल यादव अपने खेत में प्याज की फसल में पानी दे रहा था। इसी दौरान खेत में पानी में करंट दौड़ गया और युवक करंट की चपेट में आ गया। आसपास के लोगो ने देखा तो दौड़कर गए और युवक को अचेत हालात में बानसूर उप ज़िला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालात गंभीर होने पर कोटपूतली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई नरेश यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मेरा भाई मनोज खेत में प्याज में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान खेत के डोल पर डीपी रखी हुई थीं और स्टे का तार खेत में था। और पानी देते समय पानी में करंट दौड़ गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा अचेत हालात में कोटपूतली लाया गया। जहां उसकी मौत हो गईं। शव का बानसूर मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।