बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गुवाड़ा में शुक्रवार शाम को खेत में काम करते समय एक युवक बिजली करंट की चपेट में आ गया जिससें युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम को 5 बजे की है। जहां गुवाड़ा के रहने वाले विक्रम गुर्जर पुत्र देगाराम गुर्जर अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। सूचना पर आसपास के लोग ओर परिजन मौके पर पहुंचे और अचेत हालात में युवक को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का बानसूर मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।