(हरि शंकर माली)
दूनी/टोंक।स्मार्ट हलचल|घाड़ थाना क्षेत्र के आमली – देवल्या गांव में खेत पर काम कर रहे एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई, मृतक की पहचान हरीराम पुत्र रामेश्वर मीणा, उम्र 19 वर्ष, निवासी आमली देवल्या, थाना घाड़, तहसील दूनी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरीराम अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी उसे जहरीले सर्प ने काट लिया, परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर घाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हरीराम की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं।