बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हाजीपुर पुलिया के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक 35 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात गुजरावली ( हाजीपुर ) निवासी राजपाल यादव अपने ट्रक को बुटेरी टोल टैक्स पर खड़ा करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था।इसी दौरान हाजीपुर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद सें निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस ने घायल कों बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का बानसूर मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके।