बजरंग आचार्य
सादुलपुर। स्मार्ट हलचल|राजगढ़ थाना क्षेत्र के पास रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे अज्ञात ट्रक ने बोलेरो कार को टक्कर मार दी।
शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार के अनुसार, वह और उसके चचेरे भाई रवि, जो ढाणी भांकरा (सिवानी, हरियाणा) के निवासी हैं, 16 नवंबर 2025 की शाम को बेरासर बड़ा में एक बारात में शामिल होने गए थे। देर रात करीब 10:15 बजे, जब वे खाना खाकर अपनी गाड़ियों से गांव लौट रहे थे, और छोटी बेरासर स्टैंड के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने रवि की बोलेरो कार (नंबर HR 17 C 3818) को गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की छत फट गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। रात के अंधेरे के कारण प्रत्यक्षदर्शी ट्रक का नंबर ठीक से नहीं देख पाए।
मौके पर एम्बुलेंस बुलाई गई और घायल रवि और उसके साथ बैठे सोमवीर को राजकीय चिकित्सालय राजगढ़ ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोमवीर को गंभीर हालत में आगे रेफर कर दिया गया।
प्रदीप कुमार की शिकायत पर, राजगढ़ पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और संबंधित धाराओं, धारा 281, 106(1) और 125(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच सहायक उप-निरीक्षक महेंद्र कुमार को सौंप दी गई है।


