बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रसनाली में गुरुवार को पिकअप की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार किशोर की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार को दोपहर क़रीब एक बजें की है। जहां रसनाली निवासी 15 वर्षीय सचिन पुत्र महिपाल मीणा साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और पिक अप चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर बास दयाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बालक को ग्रामीणों की सहायता से कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायल कों मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी किशनलाल बैरवा ने बताया कि सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी ने साइकिल पर किशोर को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया और चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।