बून्दी – स्मार्ट हलचल|लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र के देईखेड़ा की खरायता पंचायत की रामगंज की झोपड़ियों गांव में अज्ञात कारणों से एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। देईखेड़ा थानाधिकारी चन्द्र भान सिंह ने बताया कि रामगंज की झोपड़िया निवासी युवक राजवीर मीणा उम्र 19 वर्ष अज्ञात कारणों से घर पर ही रस्सी से फंदा बना कर कमरे में लगे कड़े में वहां रखे ड्रम की सहायता से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर युवक के शव को देईखेड़ा राजकीय अस्पताल में लाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को अंत्येष्टि के लिये सोप दिया। वही मृतक के पिता बृजमोहन मीणा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अविवाहित था, घटना के समय मृतक की माता अपने पीहर गई थी और पिता खेत मे दोनों पिता पुत्र के लिये खाना बना कर गया था परन्तु युवक ने बिना खाना को खाये ही फंदे से लटक कर जीवनलीला समाप्त कर ली।