थांवला। लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/थांवला थाना क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय नरेंद्र कुमावत पुत्र स्वर्गीय सीताराम कुमावत ने अज्ञात परिस्थिति में फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।युवक की मां नरेगा से मजदूरी करके घर आई तब उसका एकलौता पुत्र पंखे पर लटका मिला।सुचना मिलते ही थांवला पुलिस मौके पर पहुची।पुलिस टीम ने युवक को थांवला के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।फिलहाल फासी लगाने के कारणों का पता नही लगा पुलिस मामले की जाच में जुटी।परिवार में रहने वाले 26 वर्षीय नरेंद्र कुमावत की इस तरह मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। तो वही नो जवान बेटे को खो देने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही हैं।