लाखेरी – स्मार्ट हलचल|देईखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को कच्ची दीवार के ढहने से उसकी चपेट में आने से एक युवक गम्भीर घायल हो गया। युवक को देईखेड़ा राजकीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उपचार के लिये कोटा रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार देईखेड़ा निवासी चालीस वर्षीय ओंकार लाल मीणा मजदूरी पर कस्बे में एक जगह मकान निर्माण के लिये नींव की खुदाई का कार्य कर रहा था, तो पास में मौजूद पुरानी कच्छी दीवार भरभराकर ढह गई। जिसकी चपेट में वहां मजदूरी कर रहा ओंकार आ गया घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरत फुरत में दीवार का मलबा हटा कर युवक को बाहर निकाला और देईखेड़ा के राजकीय अस्पताल में लेकर गए। जहां हादसे में युवक के अंदरूनी चोटे आने से चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद कोटा इलाज के लिये रेफर कर दिया।


