बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे में एक युवक का अपहरण, कर मारपीट व लूट का मामला सामने आया है। बदमाश युवक से सोने की चैन और 5 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। युवक जयपुर से अपने गांव धीरपुर जा रहा था। बानसूर में एक दुकान से सब्जी खरीदने के लिए दोपहर करीब एक बजे रुका इसी दौरान 5-6 बदमाशों ने युवक को अपहरण कर लिया और किसी कमरे में ले जाकर मारपीट और लूटपाट कर हरसौरा रोड़ पर सरकारी कॉलेज के सामने पटककर फरार हो गए। पीड़ित कपिल शर्मा ने बताया- हमारी जयपुर में गद्दे और तकिए की फैक्ट्री है और दोपहर को मैं मेरे छोटे भाई के साथ जयपुर से अपनी कार से अपने गांव धीरपुर जा रहे थे। हमारे पास करीब 5 लाख रुपए थे। इस दौरान हम सब्जी लेने के लिए बानसूर सब्जी मंडी चले गए। इस दौरान ब्लैक कलर की स्कॉर्पियों गाड़ी में करीब 5 लोग आए और मुझे अलवर रोड़ की तरफ उठा ले गए। इस दौरान मुझे एक सुनसान मकान में ले गए और मारपीट कर मेरे से पैसे और सोने की चैन छीन ली और मुझे हरसौरा रोड़ पर सरकारी कॉलेज के सामने पटककर फरार हो गए। पीड़ित के भाई प्रदीप ने बताया-मेरे ताऊ जी को ब्लैड कैंसर है और उनकी हालत गंभीर है। इस कारण हम पैसे लेकर ताऊ जी का इलाज करवाने के लिए गांव जा रहे थे। इसी दौरान मेरे बड़े भाई कपिल बानसूर में सब्जी मंडी से सब्जी लेने गए थे और मैं कार ने बैठा रहा। इसी दौरान कुछ लोग आए और कपिल की उठा ले गए। करीब आधा घंटे बाद कपिल को हरसौरा रोड़ पर पटककर फरार हो गए। बदमाशों ने मेरे भाई के साथ मारपीट भी की और उसके पास से पांच लाख रुपए और सोने की चैन लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस की दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिली है। सूचना पर युवक से घटना की जानकारी ली जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।