मामराज मीणा
–
-कक्षा 10 के विद्यार्थी कृष्ण कुमार के गुमशुदा होने का मामला
-निजी विद्यालय केशव विद्या पीठ कुहाडा विद्यालय के लिए निकला था छात्र
-पुलिस में मामला दर्ज कर छात्रा को ढूंढने की मांग
स्मार्ट हलचल|विराटनगर पुलिस थाना क्षेत्र में बाबूलाल कुम्हार निवासी कुहाडा तहसील विराटनगर जिला कोटपूतली बहरोड राज. ने युवक के गुमशुदा की का मामला दर्ज करवाया है। मामले में बताया गया है कि छात्र कृष्ण कुमार हर दिन की भाती दिनांक 13.11.2025 को सुबह 8.45 बजे अपने घर से निजी विद्यालय केशव विद्या पीठ कुहाडा विद्यालय में जो कि 10 वी का छात्र है, जाने के लिए निकला था लेकिन वह विद्यालय नही पहुंचा जिसकी घर वालो व स्कुल वालो को कोई खोज खबर नही थी सांय 5.00 बजे जब प्रार्थी का पुत्र घर नहीं पहुंचा तो घरवालो ने बच्चे की तलाश जारी कर दी स्कुल वालो से पुछा तो स्कुल स्टाफ से पता चला की आपका बच्चा आज स्कुल आया ही नही जिसके बाद से ही प्रार्थी का परिवार अपने बच्चे के गुम हो जाने पर काफी परेशान है और आस पास की रिश्तेदारी व हर जगह पर तलाश करना शुरू कर दिया लेकिन उसका कोई फायदा नही हुआ क्योकि अभी तक बच्चे का कोई पता नही चल पाया है।


