Homeराजस्थानअलवरस्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल कर युवक की हत्या करने के मामले में...

स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल कर युवक की हत्या करने के मामले में 2 साल से फरार दो आरोपियों को जयपुर से किया गिरफ्तार

एसपी ने घोषित कर रखा था दो -2 हजार रुपए का इनाम 
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या करने के मामले में 2 साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को सूरौठ पुलिस ने सोमवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर करौली जिला पुलिस अधीक्षक ने दो -2 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी रामवीर सिंह पुत्र रामसहाय जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी अनीजरा पुलिस थाना मासलपुर एवं पुष्पेन्द्र उर्फ लल्लू पुत्र रामसहाय जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी अनीजरा है। थाना प्रभारी ने बताया कि 4 सितंबर 2022 को धीरसिहं पुत्र भगवतसिहं जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी केडापुरा सकरघटा थाना मासलुपर जिला करौली ने सूरौठ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 4 सितंबर को समय करीब 3 पीएम पर बीछिपुरा के शराब के ठेके के सामने ओमवीर, रामवीर जाति गुर्जर निवासी अनीजरा राधेश्याम, सीताराम निवासी नांगल दुरगशी व 4-5 अन्य लोग अपनी स्कार्पियो गाडी से खडे थे। इन्होने शराब के ठेके के सामने अपनी गाडी आडी लगाई। सामने से बेद प्रकाश आदि बोलेरो से चामुन्डा देवी की जात देखने जा रहे थे। उपरोक्त आरोपियो ने इन दोनो को घेर कर थाप मुक्को से मारपीट करने लगे। इनकी मारपीट को देखकर मेरे चाचा का लडका विमल पुत्र जनक सिहं गुर्जर निवासी केरापुरा सकरघटा व हंसराम पुत्र सूकाराम गुर्जर निवासी बीछीपुरा व आदेश पुत्र वेदप्रकाश गुर्जर निवासी सुन्दपुरा बीच बचाव करने आये तो मेने भी बीच बचाव किया तो उपरोक्त चारो आरोपियों ने इनके साथ मारपीट कर बीच सड़क पर पटक कर स्कार्पियो गाडी से विमल, हंसराम व आदेश को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह कुचल दिया जिससे विमल की हालत खराब होने पर तीनो को हिंडौन अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टरो ने विमल को मृत घोषित कर दिया एवं हंसराम को गम्भीर चोट होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES