डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के सदर थाना क्षेत्र के वागदरी गांव के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाने के सब इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि देवल निवासी रमेश वादी ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई खेमराज वादी बाइक लेकर डूंगरपुर शहर जाने के लिए निकला था। इस दौरान वागदरी गांव के पास उसकी बाइक को सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में खेमराम के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई, जिस वजह से भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाया। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।