Homeराजस्थानअलवरकैथून थाना क्षेत्र में युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर...

कैथून थाना क्षेत्र में युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली

कैथून थाना क्षेत्र में युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली

स्मार्ट हलचल/कैथुन थाना क्षेत्र के बनियानी पंचायत के दीपपुरा मोड बस्ती में शुक्रवार को एक युवक ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर ली।कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि दीपपूरा मोड निवासी दुर्गालाल पुत्र मोडुलाल जाति गुर्जर उम्र 25 वर्ष बाड़े में बने कमरे में हर रोज की तरह गुरुवार रात को भी कमरें में सोया था, शुक्रवार सुबह 10 बजे तक जब दुर्गालाल अपने घर नही गया तब उसके पिता मोडुलाल ने बाड़े में बने कमरे में जाकर दुर्गालाल को आवाज लगाई ,तो कोई जवाब नही आया। कमरे में खिड़की से झाँकर देखा तो दुर्गालाल पड़ा हुवा था। मृतक ने पिता ने कमरे का दरवाजा खोलने चाहा तो कमरें के अन्दर की कुण्डी लगी हुई थी ।
इस दौरान वहा अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अन्दर देखने पर दुर्गालाल मृत पड़ा हुआ था पास पिस्टल भी पड़ी हुई थी।परिवार जनों ने इसकी सुचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम मोके पर पहुँची। शव को अपने कब्जे में लिया। शव का कैथून हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस द्वारा मृग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
मृतक दुर्गालाल की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया । मृतक कुवांरा ही था उससे एक छोटा भाई है,माता पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES