Homeराज्यउत्तर प्रदेशबलिया में चाकू से गोंद-गोंदकर युवक को मौत के घाट उतारा

बलिया में चाकू से गोंद-गोंदकर युवक को मौत के घाट उतारा

बलिया में चाकू से गोंद-गोंदकर युवक को मौत के घाट उतारा

बेरहम कातिलों ने गांव में बुलाकर घटना को दिया अंजाम…

स्मार्ट हलचल न्यूज़
बलिया(यूपी)।स्मार्ट हलचल न्यूज़/जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव में गुरुवार सुबह 11:45 पर धारदार हथियार से गोंद-गोंदकर कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी खेजुरी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि घटना के उपरांत पुलिस युवक की शव को लेकर थाने चली आई। घटना की जानकारी होते ही थाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का दबाव बढ़ते देख पकड़ी, सिकंदरपुर के एसएचओ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बड़े भाई नितेश सिंह ने सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा (शहरपालिया) निवासी ब्रजेश सिंह (25) पुत्र परमात्मा नंद पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास खेजुरी गए थे। उसी दरम्यान किसी ने उन्हें गांव में बुलाकर उनके ऊपर धारदार हथियार से सिर और गर्दन पर कई वार कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं गिर गए। किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।

इसी बीच परिजनों को भी घटना की जानकारी हो गई। सूचना पर मृतक का बड़ा भाई निकेश सिंह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक के पिता परमात्मानंद सिंह का रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं, मां मीना देवी बेसुध हो जा रही थीं। बड़े भाई नितेश थाने पर होमगार्ड की ड्यूटी करते हैं, वह भी बिलख रहे थे। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा और सीओ आशीष मिश्र के अलावा पकड़ी और सिकंदरपुर थाने के एसएचओ भी सदलबल मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर चहुंओर सनसनी मची हुई है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES