बानसूर । स्मार्ट हलचल/हरसौरा में एक चोर ने बुजुर्ग ज्वैलर्स को चकमा देकर लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। पूर्विका ज्वैलर्स के मालिक रोहित कुमार सोनी ने बताया कि वह ससुराल गए थे और दुकान पर उनके पिता गौरीशंकर सोनी थे। 8 मार्च कों दोपहर करीब एक बजे एक टोपी पहने युवक ने दुकान में आकर सोने के टॉप्स देखने की बात कही। गौरीशंकर जब टॉप्स दिखा रहे थे, तभी युवक ने चालाकी से पांच जोड़ी सोने के टॉप्स चुरा लिए। चोरी किए गए टॉप्स की कीमत करीब 1.80 लाख रुपए है। चोरी का पता शाम को चला जब गौरीशंकर ने आभूषणों की गिनती की। उन्होंने तुरंत बेटे रोहित को इसकी सूचना दी। अगले दिन रोहित ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें टोपी पहने युवक की पूरी करतूत कैद थी। बुधवार को कस्बे के व्यापारियों और ग्रामीणों ने हरसौरा पुलिस थाने पहुंचकर चोर की गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में जुटी है।