362 लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बानसूर। स्मार्ट हलचल/सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना अभियान और लोकसभा चुनाव में रेंज जयपुर की ओर से अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर बुधवार की शाम थाना बासदयाल पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लगभग 362 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इस दौरान थाना प्रभारी किशनलाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक ज्ञानपुरा के किरो की ढाणी में अवैद्य शराब बेचने का काम करता था। मुखबिर सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक से 116 लीटर अंग्रेजी शराब, 110 लीटर सादा देशी शराब,126 लीटर बीयर जब्त कर आरोपी गिलाराम गुर्जर निवासी नवलपुरा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया की इस सब की कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपए है। कार्रवाई के दौरान आरोपी से 4340 रूपये नगद राशि बरामद कि है। पुलिस ने युवक के खिलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।