शराब ठेके के पास युवक का शव मिलने से सनसनी
बिन्टू कुमार)
नारायणपुर/ स्मार्ट हलचल/कस्बे के बाईपास सड़क मार्ग पर स्थित शराब ठेके के पास बुधवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर थानाधिकारी शिम्भूदयाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे, तो घटना स्थल पर शव की पहचान के लिए लोगो की भीड़ जमा थी। मृतक की पहचान भीमसेन (43) पुत्र टीकाराम जाति बलाई निवासी टीबा ऊपर नारायणपुर के रूप में हुई है। सूचना के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने शव की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही पुलिस ने बताया कि मृतक भीमसेन मंगलवार देर शाम घर से लापता था और वह शराब पीने का आदि था। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या युवक की मौत गर्मी में अधिक शराब पीने से होना बताया हैं। पुलिस को मृतक के शव के पास उसकी बाइक खड़ी मिली है तथा उसके जेब से बाइक की चाबी मिली है। वही मृतक का मोबाइल गायब मिला हैं। चिकित्सकों द्वारा मृतक के बॉडी से विसरा ले लिए गए है। एफएसएल रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर ऐंगल से जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में मृतक के परिजनों की ओर से कोई मुक़दमा दर्ज नहीं कराया गया।