बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम ज्ञानपुरा में एक युवक का शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बास दयाल थाने को दी । सूचना पर बास दयाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना ज्ञानपुरा के बस स्टैंड के पास की है। जहा बस स्टैंड के पास ही एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बानसूर मोर्चरी में रखवाया। मृतक के हाथ पर धारा सिंह / अनिता नाम लिखा हुआ है। दो दिन बाद भी अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। थानाप्रभारीे किशन लाल बेरवा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि ज्ञानपुरा बस स्टैण्ड के बानसूर रोड पर सर्विस सेंटर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर लोगो से पहचान करवाई गई, सोशल मीडिया के जरिए भी मैसेज दिया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतक के हाथ पर धारा सिंह/अनिता नाम लिखा हुआ है। जिसकी उम्र करीबन 40 वर्ष के क़रीब है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को बानसूर मार्चरी में रखवाया गया है।