Homeराजस्थानजयपुरपेड़ पर फंदे से झूलता मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली...

पेड़ पर फंदे से झूलता मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

नीरज मीणा

मंडावर। स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के जैतपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव स्थानीय लोगों को पेड़ पर फंदे से झूलता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जेसीबी मशीन व स्थानीय लोगों की सहायता से उतारकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं युवक के फंदे से झूलते मिले शव की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर मृतक के भाई ने थाना पुलिस में मृग मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि एक युवक का शव मंडावर शहर के जैतपुर गांव में पेड़ से लटक रहा है। जिस पर थानाधिकारी प्रवीण मीणा मय पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पेड़ पर फंदे से झूल रहे युवक के शव को पुलिस ने स्थानीय लोगों व जेसीबी मशीन की सहायता से नीचे उतारा गया। जिसके बाद युवक के शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडावर की मोर्चरी में रखवा दिया और पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुट गई।थोड़ी देर बाद ही मृतक युवक की पहचान अलवर जिले के खेड़ली थाना इलाके के उदयपुरा गांव निवासी शिवम उम्र 21 वर्ष पुत्र बजरंग मीणा के रूप में की गई। वहीं सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सरकारी अस्पताल मंडावर पर पहुंचे। जहां पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं मृतक के भाई सोनू मीणा ने थाना पुलिस में मृग में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मृग में बताया कि मेरा भाई शिवम 2 अप्रैल को अलवर से अपने घर मिलने के लिए आया था। जहां से वह अगले ही दिन गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे घर से अलवर नौकरी पर जाने के लिए कहकर निकला था। जिस पर परिजनों ने दोपहर को शिवम से फोन कर पूछा तो उसने कहा आप चिंता मत करो मैं आराम से अलवर पहुंच जाऊंगा और फोन काट दिया। जिसके बाद शुक्रवार को सूचना मिली कि शिवम का शव मंडावर शहर के जैतपुर गांव में एक पेड़ पर लटका हुआ है। पुलिस ने 4/25 मृग मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं लोगों अलग-अलग तरीके से मामले को लेकर अनुमान लगा रहे हैं वहीं परिजनों ने मौत का कारण जाने पर काफी समय तक अड़े रहे समझाइश के बाद परिजन माने वहीं पुलिस जुटी मामले की जांच में।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES