पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
काछोला 8 जुलाई -स्मार्ट हलचल/काछोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ में एक युवक चाकू जैसा छुर्रा लेकर आमजन में दहशत फैला रहा है जिसको कल शाम काछोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि कई समय से शिकायत मिल रही कि एक युवक आमजन को डरा धमका रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत व भय का माहौल बना हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा ,राजेन्द्र मीणा,हंसराज,सोमेश कुमार आदि की टीम ने राजगढ़ चारभुजा मंदिर के निकट एक युवक जो अपने हाथ मे छूर्रा लेकर घूम रहा है जिसको टीम ने पकड़ कर थाने में पूछताछ की तो अपना नाम महावीर उर्फ मूसा भील पिता नन्द लाल भील उम्र 27 वर्ष निवासी भील बस्ती राजगढ़ को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।