रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने कांर में लाल और नीली बत्ती लगाकर आमजन पर पुलिस अधिकारी बनकर रोब झाड़ने की आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की वर्तमान में बढ़ते हुए अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे जिसके अंतर्गत पुलिस थाना भवानी मंडी द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस का फर्जी इंस्पेक्टर और फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अपने निजी वाहन अर्टिगा कर में लाल और नीली बत्ती लगाकर घूमते हुए तीन आरोपियों को भवानी मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि कल सहायक उप निरीक्षक लटूर लाल मय जाप्ते के जयपुरिया ऑयल मिल के यहां एक संदिग्ध कर अर्टिगा नंबर एमपी 13zn4823 रंग सफेद जिस पर लाल और नीली बत्ती लगी को रोक कर चालक बंटी उर्फ रवि एवं हमाराह साथी गण अभिषेक व सुनील से गाड़ी पर नीली लाल बत्ती लगी होने के संबंध में पूछताछ की तो बंटी उर्फ रवि ने स्वयं को मध्य प्रदेश पुलिस में ट्रैफिक इंचार्ज होना बताया एवं स्वयं की ही गाड़ी होना बताया तथा साथी गण अभिषेक और सुनील को स्वयं के साथ स्टाफ होना बताया इस पर अभिषेक और सुनील से भी पूछताछ की तो उन दोनों ने बंटी उर्फ रवि को मध्य प्रदेश पुलिस में ट्रैफिक को इंचार्ज होना तथा खुद को साथी स्टाफ होना बताया जिस पर उक्त तीनों से तीनों के होली वह बोलचाल से संदिग्धता प्रतीत होने से कर चालक बंटी उर्फ रवि और साथी अभिषेक व सुनील से स्वयं के विभाग का कोई पहचान पत्र एवं
आर्टिका पर लगी लाल नीली बत्ती के संबंध में कोई वेद दस्तावेज या अनुज्ञा पत्र चाहा तो तीनों ने ही अपने पास कोई पहचान पत्र नहीं होना बताया गह नता से पूछताछ में तीनों ही घबराकर अलग-अलग जवाब देने लगे बंटी उर्फ रवि ने अपनी गलती मानकर रिश्तेदारी में शादी होने के कारण रौब जमाने के लिए कार पर नीली और लाल बत्ती लगा बताया इत्यादि पर तीनों के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक
प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम में थाना अधिकारी स्वयं व सहायक उप निरीक्षक लटूर लाल कांस्टेबल रवि दुबे, कांस्टेबल मुकेश कुमार आदि शामिल थे थाना अधिकारी ने आम जन से अपील की है कि कोई भी नागरिक अपने चार पहिया वाहनों पर मॉडिफाई बंपर एवं दोपहिया वाहनों पर मॉडिफाई साइलेंसर नहीं लगावे ऐसे लोगों के खिलाफ एम वी एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


