बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हरसोरा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त रूप कार्रवाई करतें हुए डोडे लगी अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस व डीएसटी की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव मैडा ( छिड़ ) में जगदीश पुत्र कैलाश चंद गुर्जर के खेत में दबिश देकर कुल 19.800 किलों ग्राम अफीम कों जब्त किया हैं। जिसमें डोडे लगे 410 गिले व 475 सूखे पौधे ज़ब्त किए हैं व युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ रखने का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।