रिवाल्वर और 6 गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार, यूपी से चोरी कर लाया था आरोपी
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के आसपुर थाना पुलिस ने एक बाइक सवार युवक से रिवाल्वर और 6 गोलियां बरामद की हैं। पकड़े गए युवक ने यूपी से रिवाल्वर चोरी कर लाने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस रिवाल्वर लाने के कारणों को लेकर जांच कर रही है।
आसपुर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल भगवत सिंह टीम के साथ बड़ौदा बोडीगामा मोड़ पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी कर रहे थे। इसी दौरान एक गुजरात नंबर की बाइक लेकर युवक आते हुए नजर आया। पुलिस नाकेबंदी को देखकर वह बाइक मोड़कर वापस भागने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उससे भागने का कारण पूछा तो नहीं बता पाया। युवक ने अपना नाम अरविंद (19) पुत्र लालू कलासुआ मीणा निवासी बोड़ीगामा बड़ा फला नया पादर पुलिस थाना साबला का होना बताया। इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। युवक के पेंट की जेब से एक रिवाल्वर मिली। वहीं एक छोटी प्लास्टिक की थैली में 6 राउंड गोलियां मिली। युवक के पास रिवाल्वर और गोलियां का लाइसेंस नहीं मिला। इस पर आरोपी अरविंद कलासुआ मीणा को रिवाल्वर और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से बाइक भी जप्त कर ली है। आरोपी ने पुलिस को बताया की यूपी से रिवाल्वर चोरी कर लाया है लेकिन रिवाल्वर लाने के कारणो की अभी तक कोई जानकारी नही दी है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।