बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत आलमपुर में युवा जागृति संस्थान और मुख्यमंत्री की पहल से प्रेरित होकर मां इंद्रावती आजीविका मिशन के बैनर तले समूह की महिलाओं ने पौधारोपण किया कार्यक्रम में समूह की अध्यक्ष राधा देवी पत्नी राकेश सिंह शेखावत एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने क्षेत्र के स्कूल ग्राउंड ,गौशाला ,शमशान घाट परिसर में 21 बरगद, पीपल अशोक, एवं शहतूत के पौधे लगाए गए इन पौधों की लंबाई 10 से 15 फीट के आसपास की थी सभी पौधों को ट्रिगार्ड से सुरक्षित किया गया है इस मौके पर समूह की अध्यक्ष राधा देवी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हम महिलाओं ने युवा जागृति संस्थान बानसूर एवं मुख्यमंत्री की पहल से प्रेरणा पाकर सोमवार के 21 पौधे थाना प्रभारी किशनलाल पूर्व सरपंच खड़ग सिंह, बीट अधिकारी प्रवीण कुमार एवं युवा जागृति संस्थान के एमडी गिर्राज प्रसाद सैनी की उपस्थिति में इन पेड़ों को लगाया गया है हमारे द्वारा इन पेड़ों की सुरक्षा की जाएगी इनमें नियमित रूप से पानी देने का जिम्मा लिया है थाना प्रभारी किशनलाल ने कहा कि महिलाओं द्वारा किया गया यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है हमारी ग्रामीण महिलाएं पर्यावरण के प्रति जागरूक बन रही है इससे बड़ी बात और क्या होगी ये वाकई धन्यवाद की पात्र हैं इस मौके पर युवा जागृति संस्थान के संरक्षक गिर्राज सैनी ने कहा कि जैसा कि सभी ने बताया कि इनके द्वारा किया गया पौधारोपण का कार्य समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करता है मेरा मानना है कि प्रत्येक परिवार का हर एक सदस्य एक पौधा वर्षा ऋतु के दौरान घर में और एक पौधा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अवश्य लगाएं और ज्यादा ना तो कम से कम 3 वर्ष तक उसकी देखभाल नियमित रूप से करें समय पर उसमें पानी दें और उसे जीवित रखने में सहयोग करें तभी हमारा पर्यावरण आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रख पाएगा । इस अवसर पर थाना प्रभारी किशन लाल, हेड कांस्टेबल प्रवीण, अमर सिंह (बीट अधिकारी) पूर्व सरपंच खड़क सिंह, पूर्व थानेदार अमर सिंह, पूर्व पंच जयसिंह, पूर्व थानेदार ओम सिंह, युवा जागृति संस्थान के MD गिर्राज सैनी, समूह कोऑर्डिनेटर हरीश कुमार ,शैतान सिंह, श्रीराम, रोहिताश, गुलाब , श्रवणसिंह, गुलाब, कौशल, राकेश सिंह ,मुकेश ,नरपत ,हरि ओम, हेमराज भडाणा, (गौशाला अध्यक्ष) योगेश सिंह, नरेंद्र ,लीला सिंह एवं आलमपुर में संचालित समस्त समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


